वायरल की ख़बरें

Kolkata Couple Viral Video
Wednesday, 25 December 2024 'क्या पब्लिक प्लेस पर किस करना अपराध है? कोलकाता के कपल का वीडियो बना सोशल मीडिया पर बवाल!' कोलकाता के एक मेट्रो स्टेशन पर एक कपल को खुलेआम किस करते देखा गया और जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, एक नई बहस शुरू हो गई. लोग दो हिस्सों में बंट गए – एक तरफ वो हैं जो इसे प्यार का इज़हार मानते हैं, तो दूसरी ओर कुछ लोग इसे सार्वजनिक स्थान पर करना गलत समझते हैं. क्या इस तरह का व्यवहार समाज के लिए सही है या यह हमारे शिष्टाचार के खिलाफ? जानिए इस वायरल घटना पर हो रही बहस के बारे में, जो अब तक बढ़ती जा रही है. पूरा मामला क्या है? क्या ये प्यार का तरीका सही है या गलत? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!
Viral  Video
Tuesday, 24 December 2024 'इस्तांबुल एयरपोर्ट पर मासूम गोरिल्ला की तस्करी का प्रयास नाकाम, बच्ची की तरह दुलारा गया!'- Video स्तांबुल एयरपोर्ट पर एक शिशु गोरिल्ला को तस्करी के दौरान पकड़ा गया, जिसे नाइजीरिया से थाईलैंड भेजने की कोशिश की जा रही थी. तुर्की के अधिकारियों ने गोरिल्ला को बिना दस्तावेजों के पाया और उसे तुरंत बचा लिया. एक वीडियो में दिखाया गया कि अधिकारी गोरिल्ला की देखभाल कर रहे थे, उसे दूध पिला रहे थे और उसके स्वास्थ्य को सुधारने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. गोरिल्ला का भविष्य अब सुरक्षित हाथों में है, लेकिन उसका स्थायी घर अभी तय नहीं हुआ है. क्या होगा इस मासूम गोरिल्ला का अगला कदम? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो